मिशन के उद्देश्य की सफलता तभी संभव है जब समाज के सक्षम ,शिक्षित व नौकरी करने वाले भाई,बहन व व्यापारी इस दिशा में अपनी सोच बना लें कि समाज के उत्थान में उनकी भागीदारी से समाज आगे बढ़ सकता है । भागीदारी का माध्यम मिशन के कार्यों में अपनी सेवाएं (पार्ट टाईम/फुल टाईम) देकर या मिशन के उद्देश्यपूर्ति के लिये Infrastructure को खड़ा करने के लिये एक बार/प्रत्येक माह/प्रत्येक वर्ष अपनी आमदनी से कुछ धन देकर कर सकते हैं । उदाहरण के लिये हम जानते हैं कि दलित, वैश्य, ब्राह्मण व अन्य धर्मों (जैसे सिक्ख, मुस्लिम, ईसाई) के लोग लगातार लम्बे समय से अपने समाज व धर्मों को आगे बढ़ने हेतु निरंतर आर्थिक सहयोग व अन्य योगदान करते रहे हैं, परिणामतः आज हम देखते हैं कि इन लोगों के सहयोग से इनके समाज के लोग निरंतर आगे बढ़ रहे हैं । इसी प्रकार आप भी अपने समाज को आगे बढ़ने के लिये और इस परियोजना को मूर्तरूप देने के लिये आगे बढ़कर आर्थिक व अन्य सहयोग दें । इसके लिये आप अपने क्षेत्र में कार्य कर रहे सक्रिय सदस्य से संपर्क कर सकते हैं या मिशन के राष्ट्रीय कार्यालय से कोई जानकारी चाहें तो वहां से प्राप्त कर सकते हैं सभी जानकारी व सहयोग करने वाले सदस्यों की सूची मिशन की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।