बलजीत राठी की तेरहवीं की रस्म हुई
News

श्री बलजीत राठी की तेरहवीं की रस्म हुई: मृत्यु भोज न करके उस एवज में छोटूराम धाम, जसिया को दान दिया

दिनांक 30 अप्रैल 2023 को सुबह 9.30 बजे श्री बलजीत राठी s/o श्री भले सिंह राठी गांव घडावठी की तेहरवीं की रस्म अदायगी पूर्ण आर्य सामाजिक रीति रिवाज से हवन करके संपन की गई। सेवा निवृत मास्टर जगत सिंह ढुल गांव भगवतीपुर ने हवन के साथ साथ लोगों को अपनी सांस्कृतिक विरासत ओर यज्ञ करने के फायदे समझाए। यज्यमान के रूप में अनिल राठी व उनकी पत्नी मीना हवन में उपस्थित रही। इस अवसर पर गांव के गणमान्य लोग,रिश्तेदार व छोटूराम धाम जसिया की टीम भी मौजूद रही।

इस आयोजन की विशेषता रही कि इस अवसर पर नशा मुक्ति व मृत्यु भोज जैसी सामाजिक कुरीतियां को छोड़ने का आहवान डा सुखबीर राठी सेवा निवृत Dean HAU Hisar बड़े भाई द्वारा स्वर्गीय श्री बलजीत सिंह राठी को श्रद्धाजली स्वरूप किया गया। इस अवसर पर श्री अनिल राठी पुत्र स्वर्गीय श्री बलजीत राठी,युवा प्रधान जाट सेवा संघ रोहतक ने मृत्यु भोज न करके उस एवज में छोटूराम धाम, जसिया को रु 1100 ओर 11 कट्टे गेहूं के दान स्वरूप देने की घोषणा की। श्री अनिल राठी के ताऊजी डा सुखबीर राठी जी के दो बच्चे डा ज्योति हेड ऑफ Dept M D University Rohtak ने रू 21000/ तथा श्री सुमित राठी निवासी ऑस्ट्रेलिया ने भी रू 31000/ डा धर्मवीर राठी, ताऊजी अनिल राठी ने रू 51000/ व श्री अनिल राठी पुत्र सूरजमल राठी पुत्र श्री धारा सिंह (दूसरे दादा जी) ने भी रू 5100/ का दान इस संस्था को दिया। इस अवसर पर छोटूराम धाम की टीम विंग कमांडर महेंद्र सिंह मलिक, चंद्र सिंह सिवाच, कमांडेंट सतबीर सतबीर ढोचक, सुरेंदर ढिल्लों, दलबीर मालिक उपस्थित रहे।